您现在的位置是:आज का लाइव मैच >>正文

WWE WrestleMania 34 हाइलाइट्स: रोमन रेंस को किया गया था बुरी तरह लहूलुहान, अंडरटेकर ने 165 सेकेंड में जीता मैच

आज का लाइव मैच757人已围观

简介WWE रेसलमेनिया (Wrestlemania) पिछले काफी समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में साल के सबसे बड़े इवेंट के ...

WWE रेसलमेनिया (Wrestlemania) पिछले काफी समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में साल के सबसे बड़े इवेंट के रूप में आयोजित होता आया है। अक्सर हर साल किसी ना किसी सुपरस्टार को उनका Wrestlemania मोमेंट मिलता है। जैसे Wrestlemania 34 में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) और नाया जैक्स (Nia Jax) के लिए शो सबसे यादगार साबित हुआ।Wrestlemania 34 के प्री शो में 3 मैच हुए,हाइलाइट्सरोमनरेंसकोकियागयाथाबुरीतरहलहूलुहानअंडरटेकरनेसेकेंडमेंजीतामैच जिनमें 3 एक्शन से भरपूर मुकाबले देखे गए। आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल के अंत में मैट हार्डी (Matt Hardy) ने किंग कॉर्बिन (King Corbin) को एलिमिनेट कर जीत दर्ज की थी। वहीं WWE क्रूज़रवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में सेड्रिक एलेक्जेंडर (Cedric Alexander) को अली (Ali) के खिलाफ जीत मिली थी।ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो Wrestlemania में अपना पहला मैच हार गए थेवहीं प्री शो का अंत 20-विमेन बैटल रॉयल में नेओमी (Naomi) की जीत के साथ हुआ। उसके बाद मेन शो में एक से बढ़कर एक और धमाकेदार एक्शन से भरपूर मुकाबले देखने को मिले, कई बड़े टाइटल चेंज देखने को मिले और कई सुपरस्टार्स को अपना Wrestlemania मोमेंट भी मिला। इसलिए आइए डालते हैं एक नजर Wrestlemania 34 की टॉप हाइलाइट्स पर।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Wrestlemania में मैच जीतने से इनकार कर दिया थामेन शो की शुरुआत WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच से हुई, जिसमें द मिज़ को सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के खिलाफ अपने टाइटल का बचाव करना था। मैच में कई शानदार हाई फ्लाइंग मूव्स देखे गए, कई मौकों पर फिनिशर्स के खिलाफ किकआउट किया गया। 15 मिनट तक चली भिड़ंत में निरंतर एक्शन देखने को मिला, इस कारण सुपरस्टार्स थके हुए भी नजर आने लगे थे।अंत में सैथ रॉलिंस ने द मिज़ को पिन करने के बाद अपनी जीत सुनिश्चित की और ये द शील्ड के पूर्व मेंबर का पहला इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल रहा, जिसकी उन्हें बाद में WWE ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने में बहुत मदद मिली।विजेता: सैथ रॉलिंसये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania इतिहास के 5 सबसे लंबे मैचWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Tags:

相关文章



友情链接