您现在的位置是:न्यूज़ इन हिंदी >>正文

5 सुपरस्टार्स जो WWE के अगले जॉन सीना बन सकते हैं 

न्यूज़ इन हिंदी38282人已围观

简介जॉन सीना (John Cena) WWE के आखिरी मेगास्टार थे। रोमन रेंस (Roman Reigns) वर्तमान समय में कंपनी के टॉ ...

जॉन सीना (John Cena) WWE के आखिरी मेगास्टार थे। रोमन रेंस (Roman Reigns) वर्तमान समय में कंपनी के टॉप गाए बन चुके हैं लेकिन वह अपने करियर में मेगास्टार के स्टेटस पर नहीं पहुंच पाए हैं जो कि जॉन सीना अपने करियर के दौरान हासिल कर चुके हैं। देखा जाए तो रोमन अलग तरह के सुपरस्टार हैं और WWE में जॉन सीना के उत्तराधिकारी के लिए फिट नहीं बैठते हैं।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस से हार के बाद WWE Raw में डेनियल ब्रायन के लिए 5 बेहतरीन प्रतिदंद्वीजॉन सीना ने WWE में बड़ा सुपरस्टार बनने के बाद कभी हील टर्न नहीं लिया जबकि रोमन वर्तमान समय में हील सुपरस्टार के रूप में कंपनी में अपना दबदबा बनाए हुए हैं। फैंस के मन में हमेशा से ही यह सवाल रहा था कि जॉन सीना का उत्तराधिकारी कौन होने वाला है,सुपरस्टार्सजोWWEकेअगलेजॉनसीनाबनसकतेहैं  हालांकि, अभी तक फैंस को इस प्रश्न का जवाब नहीं मिल पाया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE में अगले जॉन सीना बन सकते हैं।डॉमिनिक मिस्टीरियो इस वक्त SmackDown में अपने पिता रे मिस्टीरियो के साथ रेसलिंग की बारिकियां सीखने में वयस्त हैं। कुछ साल पहले तक शार्लेट फ्लेयर भी अपने पिता रिक फ्लेयर की छाया में रहकर WWE में कम्पीट कर रही थी और वर्तमान समय में वह WWE इतिहास के सबसे महानतम विमेंस स्टार्स में से एक बन चुकी हैं।ये भी पढ़ें: 3 कारण जो बताते हैं कि SmackDown में डेनियल ब्रायन को मिली हार WWE के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैठीक इसी प्रकार, डॉमिनिक भी आने वाले सालों में बड़े स्टार बन सकते हैं। देखा जाए तो डॉमिनिक अपनी उम्र के हिसाब से इन-रिंग स्किल्स के मामले में जॉन सीना से काफी आगे हैं। अगर आने वाले सालों में डॉमिनिक अपने प्रोमो स्किल्स में सुधार करके अपना खुद का कैरेक्टर तैयार कर लेते हैं तो वह कंपनी के अगले जॉन सीना बन सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Tags:

相关文章



友情链接