您现在的位置是:आज का खेल >>正文

जॉन सीना के पिता ने WWE के ऊपर लगाए गंभीर आरोप, Hall of Fame सेरेमनी को लेकर कही बड़ी बात

आज का खेल7人已围观

简介जॉन सीना(John Cena) के पिता इस समय रेसलिंग को लेकर काफी एक्टिव हैं और हर तरह की स्टोरीलाइन और इवेंट ...

जॉन सीना(John Cena) के पिता इस समय रेसलिंग को लेकर काफी एक्टिव हैं और हर तरह की स्टोरीलाइन और इवेंट में वो अपनी बात रखते हैं। हाल ही में जॉन सीना के पिता नेे कहा है कि बिना फैंस के हॉल ऑफ फेम सेरेमनी का आयोजन कर के WWE बहुत बड़ी गलती कर रहा है। पिछले कुछ समय से हॉल ऑफ फेम सेरेमनी काफी चर्चा में है क्योंकि पिछली बार इसका आयोजन नहीं हुआ था। ये भी पढ़ें: 4 मिनट में ब्रॉक लैसनर को हराने वाले दिग्गज का WrestleMania 37 से पहले होगा बड़ा मैच,जॉनसीनाकेपितानेWWEकेऊपरलगाएगंभीरआरोपHallofFameसेरेमनीकोलेकरकहीबड़ीबात WWE ने किया ऐलानपिछले साल कोविड की वजह से हॉल ऑफ फेम सेरेमनी का आयोजन नहीं हुआ था लेकिन इस साल WWE इसका आयोजन 6 अप्रैल को करेगा। इस सेरेमनी में फैंस नहीं रहेंगे और जॉन सीना के पिता इस वजह से काफी गुस्से में है। इस शो में पिछले साल हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए दिग्गजों को भी नवाजा जाएगा। ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania 37 के स्टेज की मन मोह लेने वाली खूबसूरत तस्वीर सामने आई, देखकर आपको भी आएगा मजाBoston Wrestling MWF's Dan Mirade को हाल ही में जॉन सीना के पिता ने अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने कहा कि WWE सुपरस्टार्स फैंस के सामने इंडक्ट होना डिजर्व करते हैं।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस ने दुनिया के सबसे बड़े UFC फाइटर और चैंपियन को मैच के लिए ललकारते हुए बुरी तरह मारने की दी धमकीहॉल ऑफ फेम को हमेशा बड़ा इवेंट माना जाता हैं क्योंकि इसमें दिग्गजों का जमावड़ा लगता है। पिछले साल NWO, बैला ट्विंस हॉल ऑफ फेम 2020 में शामिल है। इस लिस्ट में ब्रिटिश बुलडॉग, जेबीएल, जशिन लीगर, और विलियस शैटनर शामिल हैं। वहीं साल 2021 में अभी तक एरिक बिशफ, द ग्रेट खली, केन, मॉली हॉली और RVD को इस लिस्ट में शामिल किया गया है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Tags:

相关文章



友情链接