您现在的位置是:वैभव अरोड़ा >>正文

5 चोटें जो WWE WrestleMania में रेसलर्स को लगी हैं

वैभव अरोड़ा67484人已围观

简介WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) में एक्शन को करने के प्रयास में कई बार रेसलर्स जरूरत से ज्यादा एक्शन क ...

WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) में एक्शन को करने के प्रयास में कई बार रेसलर्स जरूरत से ज्यादा एक्शन कर बैठते हैं। इस प्रयास में उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जो बेहद कष्टकारी होती हैं। अगर आपने ध्यान दिया हो तो WWE भी ये कहती रही है कि एक्शन को फैंस ना दोहराया करें।ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर के करियर का ऐतिहासिक मैच,चोटेंजोWWEWrestleManiaमेंरेसलर्सकोलगीहैं द अंडरटेकर को 3 F5 देकर धराशाई करते हुए लगभग 75 हज़ार WWE फैंस का तोड़ा था दिलइसकी एक बड़ी वजह ये है कि रेसलर्स किसी भी एक्शन को करने के लिए ट्रेंड होते हैं जबकि नार्मल लोग इसके लिए वो ट्रेनिंग नहीं करते हैं। इस बीच एक बड़ी बात ये है कि रेसलर्स एक्शन को करते समय कई बार चोटिल भी हुए हैं। आइए आपको ऐसे ही पलों के बारे में बताते हैं जब रेसलर्स को चोट लगी है।ये भी पढ़ें: WrestleMania में अंडरटेकर के करियर vs स्ट्रीक मैच से जुड़ी तमाम जानकारी, पढ़िए कैसे हुआ था यह ऐतिहासिक मुकाबलाये पल फैंस को बेहद पसंद आया था लेकिन जो बात उस समय किसी को नहीं पता चली वो ये कि इसको करने के कारण शेन मैकमैहन को हर्निया की इंजरी हुई थी। शेन मैकमैहन किसी भी प्रकार का डेयरडेविल स्टंट करने का माद्दा रखते हैं और ये बात हम सबने इतने लंबे समय में देखी है।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने WrestleMania में अपने विरोधी चुने और 2 जिन्होंने विरोधी नहीं चुनेइस मैच से जुड़े WWE के एक एक्सक्लूसिव शो में इस बात की जानकारी मिली थी। शेन को रेसलिंग में एक डेयरडेविल कहा जा सकता है। वो ना तो किसी लड़ाई से पीछे हटते हैं और ना ही कभी किसी भी परेशानी को अपने काम के आड़े आने देते हैं। यही वजह है कि इनकी वापसी पर ये मैच हुआ था जिसने एक अलग ही तरह का रोमांच पैदा किया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Tags:

相关文章



友情链接