您现在的位置是:हेनरिक क्लासेन >>正文

5 संकेत जो बताते हैं कि अभी ब्रॉक लैसनर की WWE में वापसी नहीं हो पाएगी 

हेनरिक क्लासेन58人已围观

简介WrestleMania 36 में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के खिलाफ WWE चैंपियनशिप गंवाने के बाद से ही ब्रॉक ...

WrestleMania 36 में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के खिलाफ WWE चैंपियनशिप गंवाने के बाद से ही ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) रिंग में कम्पीट करते हुए नजर आए हैं। रिपोर्ट्स की माने तो मैकइंटायर के खिलाफ मैच हारने के थोड़े समय बाद ही बीस्ट इंकार्नेट का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया था। इस वक्त लैसनर के WWE स्टेटस के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है लेकिन फैंस लगातार यह प्रश्न पूछ रहे हैं कि लैसनर की वापसी हो पाएगी या नहीं।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: खतरनाक सुपरस्टार रिटायरमेंट से वापसी को है तैयार,संकेतजोबतातेहैंकिअभीब्रॉकलैसनरकीWWEमेंवापसीनहींहोपाएगी  बड़े WrestleMania मैच का असली प्लान सामने आयाआपको बता दें, पिछले कुछ सालों में पहली बार लैसनर इस साल WrestleMania का हिस्सा नही होंगे और उनकी अनुपस्थिति में WWE में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। एक ओर जहां लैसनर के दुश्मन मैकइंटायर कंपनी में टॉप पर पहुंच गए हैं, वहीं बॉबी लैश्ले & रोमन रेंस कंपनी के टॉप चैंपियंस बन गए हैं। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं क्यों अभी ब्रॉक लैसनर की वापसी नहीं हो पाएगी।UFC में शानदार करियर के बाद WWE में वापसी करने के बाद से ही ब्रॉक लैसनर कंपनी के सबसे बड़े स्टार बनकर उभरे थे और कंपनी किसी भी पीपीवी को सफल बनाने के लिए लैसनर का इस्तेमाल करती थी। आपको बता दें, लैसनर ने WWE में अपने दूसरे रन के दौरान जॉन सीना को हराया और द अंडरटेकर की WrestleMania स्ट्रीक तोड़ी थी।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37 में होने जा रहे रैंडी ऑर्टन vs द फीन्ड के मैच के 5 संभावित अंत 5यही नहीं, वह इस रन के दौरान कई मौकों पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के अलावा नई पीढ़ी के कुछ सुपरस्टार्स डेनियल ब्रायन, एजे स्टाइल्स, रोमन रेंस, फिन बैलर को भी हराया था। देखा जाए तो लैसनर के लिए कंपनी में कुछ करने को बचा नहीं है और शायद यही कारण है कि वह लंबे समय से कंपनी में नजर नहीं आए हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Tags:

相关文章



友情链接