您现在的位置是:weather रिपोर्ट >>正文

WrestleMania Rumor Roundup: शो से जुड़ा बड़ा प्लान हुआ लीक, पूर्व चैंपियन की वापसी कराने को ट्रिपल एच कर रहे हैं कोशिश 

weather रिपोर्ट86435人已围观

简介रेसलमेनिया 37 (WrestleMania 37) के आयोजन में ज्यादा समय नहीं रह गया है और इस वजह से इस शो को लेकर कई ...

रेसलमेनिया 37 (WrestleMania 37) के आयोजन में ज्यादा समय नहीं रह गया है और इस वजह से इस शो को लेकर कई तरह के अफवाहें सामने आ रही है। अधिकतर फैंस को यही लगता है कि WrestleMania 37 के पहले दिन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) vs ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) का मैच शो को मेन इवेंट करेगा,शोसेजुड़ाबड़ाप्लानहुआलीकपूर्वचैंपियनकीवापसीकरानेकोट्रिपलएचकररहेहैंकोशिश  हालांकि, WWE फैंस को चौंकाते हुए इस मैच की जगह किसी दूसरे मैच को शो के मेन इवेंट में करा सकती है।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania में हुए 5 शानदार मैच जिनका काफी अजीब अंत हुआ थाइसके अलावा पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन बेली जो कि इस साल शोज ऑफ शोज के मैच कार्ड का हिस्सा नही हैं, उनके बारे में भी एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। आइए WrestleMania 37 से जुड़ी अफवाहों पर नजर डालते हैं।अभी तक यह बात साफ नहीं हो पाई है कि WrestleMania 37 के पहले दिन कौन सा मैच शो को मेन इवेंट करने वाला है। कई लोगों का मानना है कि मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर vs बॉबी लैश्ले का मैच देखने को मिल सकता है।ये भी पढ़ें: 5 संकेत जो बताते हैं कि अभी ब्रॉक लैसनर की WWE में वापसी नहीं हो पाएगीहालांकि, डेव मैल्टजर की माने तो WWE पहले दिन शो के मेन इवेंट में साशा बैंक्स vs बियांका ब्लेयर का मैच कराकर फैंस को चौंका सकती है। इस बात में कितनी सच्चाई है, इसका समय आने पर ही पता चल पाएगा।हाल ही में ट्रिपल एच Pardon My Take पोडकास्ट पर मौजूद थे और इस दौरान जब उनसे रॉब ग्रोंकोवस्कि के WrestleMania 37 में वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने खुलासा किया कि इस बारे में बात चल रही है लेकिन अभी कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है।आपको बता दें, पूर्व 24/7 चैंपियन रॉब ग्रोंकोवस्कि WrestleMania 36 के कई होस्ट में से एक थे। यही नहीं, इससे पहले वह WrestleMania 33 में भी नजर आए थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Tags:

相关文章



友情链接