您现在的位置是:करीना कपूर >>正文

WWE WrestleMania 37 में ऐज और डेनियल ब्रायन को बुरी तरह हराने के बाद रोमन रेंस की पहली प्रतिक्रिया सामने आई

करीना कपूर9人已围观

简介WWE रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 में रोमन रेंस(Roman Reigns) ने अपनी WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिफ डिफेंड ...

WWE रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 में रोमन रेंस(Roman Reigns) ने अपनी WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिफ डिफेंड कर ली है। ट्रिपल थ्रेट मैच में रोमन रेंस का मुकाबला ऐज(Edge) और डेनियल ब्रायन(Daniel Bryan) के साथ मेन इवेंट में हुआ था। जे उसो ने रोमन रेंस की मदद यहां एक बार फिर की। रोमन रेंस ने दोनों सुपरस्टार्स को साथ में पिन किया और जबरदस्त जीत हासिल की। रोमन रेंस ने पहले कहा था कि वो दोनों सुपरस्टार्स को धराशाई कर देंगे और ऐसा ही उन्होंने किया।ये भी पढ़ें:-WWE WrestleMania में बारिश ने डाला खलल,मेंऐजऔरडेनियलब्रायनकोबुरीतरहहरानेकेबादरोमनरेंसकीपहलीप्रतिक्रियासामनेआई फेमस सुपरस्टार के छलके आंसू, दिग्गज को पीट-पीटकर किया गया 'अधमरा'रोमन रेंस ने जीत के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया भी दी है। शो ऑफ एयर होने के बाद इस WWE यूनिवर्सल चैंपियन ने कहा, ये भी पढ़ें:-द फीन्ड को WrestleMania में उनके साथी ने दिया 'धोखा', WWE दिग्गज ने 3 डीडीटी और 1 RKO मारकर किया धराशाईरोमन रेंस, ऐज और डेनियल ब्रायन का मैच बहुत ही शानदार रहा। ऐज ने बहुत अच्छी परफॉर्मेस दी और डेनियल ब्रायन ने भी अपना दम दिखाया। रोमन रेंस की हालांकि इस बार भी जे उसो ने मदद की और हमेशा की तरह उन्होंने इस बार भी इसका फायदा उठाया। वैसे पहले कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि ऐज इस बार चैंपियन बनेंगे। कई ऐसे मौके भी आए जब लगा कि ऐज ये मैच जीत लेंगे लेकिन WWE ने रोमन रेंस के ऊपर ही अभी भरोसा कायम किया है। ये भी पढ़ें:-230 दिन बाद WrestleMania में मौजूदा WWE चैंपियन की बादशाहत हुई खत्म, 24 साल के सुपरस्टार ने रचा इतिहासरोमन रेंस ने इस मेगा इवेंट में एक बार फिर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती है और वो टॉप सुपरस्टार बनकर इस रिंग से बाहर निकले हैं। अब सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि रोमन रेंस का अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Tags:

相关文章



友情链接