您现在的位置是:बेस्ट कैमरा मोबाइल 5g >>正文

5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड से सामने आई 

बेस्ट कैमरा मोबाइल 5g67人已围观

简介WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan), रोमन रेंस (Roman Reigns) और ऐज (Edge) के ...

WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan),बड़ीकहानियांजोइसहफ्तेWWESmackDownकेएपिसोडसेसामनेआई  रोमन रेंस (Roman Reigns) और ऐज (Edge) के प्रोमो से लेकर आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच तक इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो में कुछ शानदार चीजें देखने को मिली। आपको बता दें, रेसलमेनिया 37 (WrestleMania 37) से पहले यह SmackDown का आखिरी एपिसोड था और शोज ऑफ शोज के शुरू होने में केवल कुछ ही घंटे रह गए हैं।ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो WWE WrestleMania 37 में फैंस को चौंका सकती हैहालांकि, SmackDown का यह एपिसोड न उतना बेहतरीन था और न ही बुरा था। देखा जाए तो इस शो के दौरान सुपरस्टार्स द्वारा दिए प्रोमोज का बोल-बाला देखने को मिला था। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड से निकलकर सामने आई।WrestleMania 37 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से ठीक पहले डेनियल ब्रायन ने इस हफ्ते SmackDown की शुरुआत करते हुए दिल छू लेने वाला प्रोमो दिया और उन्होंने वादा किया कि इस साल शोज ऑफ शोज में फैंस को उनका सबसे बेहतर रूप देखने को मिलेगा। वहीं, ऐज अपने प्रोमो के दौरान काफी गंभीर नजर आए और इस प्रोमो के जरिए यह साबित हो गया कि वह यूनिवर्सल चैंपियन बनने को कितने इच्छुक हैं।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37 से जुड़ी 5 बड़ी अफवाहें जो आपको जाननी चाहिएवहीं, रोमन रेंस ने इस हफ्ते के शो के अंत में प्रोमो देते हुए कहा कि साल 2021 में वह WWE के लिए कितने अहम रहने वाले हैं। ट्राइबल चीफ का मानना है कि पूरी कंपनी उनके इर्द-गिर्द घूमती है और उन्होंने कईयों का करियर बचाया है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि WrestleMania 37 में वह ऐज और ब्रायन का सपना पूरा नहीं होने देंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Tags:

相关文章



友情链接